सामान्य विद्यार्थियों की तरह पढ़ सकेंगे दृष्टिबाधित बुक शेयर त्रिदिवसीय कार्यशाला प्रारंभ
जबलपुर । राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ज्ञानदीप स्पर्श उच्च शिक्षा कन्या छात्रावास द्वारा मंगलवार को दृष्टि दिव्यांगों की शिक्षा को सरल व सुलभ बनाने के लिए तीन दिवसीय बुक शेयर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महापौर जगत बहादुर अन्नू द्वारा किया गया। महापौर ने कहा कि वे उनके परिवार के सदस्य हैं। उनके लिए उचित स्थान दिलवाना उनका दायित्व है। उन्होंने शीघ्र ही छात्रावास हेतु भवन उपलब्ध करवाने और रोजगार के अवसर की उपलब्धता पर अपना सहयोग देने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की अध्यक्ष प्रोफेसर कुसुम लता मलिक ने की। विशिष्ट अतिथि नगर निगम के उपाध्यक्ष अयोध्या तिवारी व वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद शेकटकर रहे। आयोजन में बुक शेयर एशिया मेंबरशिप प्रमुख श्रीमती जेनम मैडम तथा बुक शेयर के एशिया व आप्रâीका प्रभारी सीईओ डॉ. होमीयार मोविड भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। इस अवसर पर भारती दिव्यांग मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन महासचिव डॉ. एच .पी. तिवारी दृष्टि बाधितार्थ विद्यालय के प्राचार्य सुरेश चंद्र यादव मध्य प्रदेश शाखा अध्यक्ष शिवशंकर कपूर समाज सेवी सुनील तारे श्रीमती ज्योति तारे अतिथि दीर्घा में उपस्थित रहे। संस्था के कोऑर्डिनेटर शिवेंद्र सिंह परिहार ने आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ कार्यक्रम का संचालन किया।
तीन दिवसीय कार्यशाला में दृष्टि बाधित छात्र छात्राओं को डिजिटल माध्यम से शिक्षा को सुलभ बनाने व मोबाइल के द्वारा आसानी से १३ लाख पुस्तकों को सामान्य विद्यार्थियों की तरह पढ़ने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।