कोरोना वायरस: मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री फिर से शुरू
जानलेवा महामारी की वापसी की आशंका से सतर्क हुए लोग
भोपाल ।
राजधानी में कोरोना वायरस की वापसी की आशंका के बीच मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री फिर से शुरू हो गई है। पिछले एक साल से मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री लगभग बंद हो गई थी। कोरोना के नए वेरियंट की आहट से सहमे कुछ संस्थानों ने मास्क लगाने पर फिर जोर देना शुरू कर दिया है। इस कारण लोग मास्क भी खरीद रहे हैं। दवा की दुकानों पर इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं की मांग भी बढ़ी है। कोरोना की पहली लहर के समय बाजार में मास्क मिलना मुश्किल था। व्यापारियों ने भी इसका फायदा उठाया। पांच रुपये वाला मास्क 100 रुपये तक में बिका। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई तो बिक्री भी कम हो गई और भाव भी। दूसरी लहर के समय बड़ी संख्या में मास्क की आपूर्ति हुई। सर्जिकल मास्क के साथ कपड़े के मास्क भी बाजार में पहुंचे जिससे भाव बेतहाशा नहीं बढ़ सके। इस बार भी यही स्थिति है। बाजार में सर्जिकल मास्क भरपूर मात्रा में पहुंच गए हैं। इसकी पूछपरख शुरू हो गई है। दवा व्यापारियों के अनुसार लोग सतर्क हैं। हर दुकान पर 10 से 20 मास्क रोज बिक रहे हैं। व्यापारियों के मुताबिक कोरोना से बचने के लिए लोग स्वप्रेरणा से इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाएं खरीद रहे हैं। विटामिन बी काम्पलेक्स जिंक एवं विटामिन डी युक्त दवाओं की मांग बढ़ गई है। आयुर्वेदिक च्यवनप्राश भी मांगा जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के समय थर्मामीटर आक्सिमीटर आदि की मांग भी बहुत बढ़ गई थी। इस बार अभी तक इसकी मांग नहीं है। दवा व्यापारी संतोष जेठानी के अनुसार सामान्य सर्जिकल मास्क पांच से 10 रुपये में बेचा जा रहा है। सैनिटाइजर का छोटा पैक 45 रुपये का है। इसकी मांग अब निकलने लगी है। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जैन के अनुसार भोपाल में कोरोना का डर नहीं है लेकिन लोग सतर्क होकर मास्क एवं सैनिटाइजर खरीद रहे हैं। दुकानों पर इसकी बिक्री शुरू हो गई है।व्यापारियों के अनुसार पुराने अनुभव से सबक लेते हुए लोग सतर्क हो गए हैं। लोगों को यह पता चल गया है कि संक्रमण से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है। यही कारण है कि लोग प्रारंभिक तैयारी के रूप में मास्क पहन रहे हैं। कुछ सरकारी संस्थाओं ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस कारण भी बाजार में मास्क की पूछपरख बढ़ी है। थोक व्यापारियों ने नया स्टाक मंगा लिया है। सैनिटाइजर के नए पैक भी बाजार में आ गए हैं।