पहली बार बायो सीएनजी प्लांट के लिए इन्वेस्टर्स मीट
जबलपुर । स्त्रोतम सोल्यूशन्स एंड इंजिनीर्स नॉएडा के संस्थापकों द्वारा शहर में पहली बार बायो सीएनजी प्लांट के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन ११ दिसंबर को किया जा रहा है। देश विदेश से अनेक इन्वेस्टर्स आमंत्रित किये गए है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करना है साथ ही रोजगार सृजनात्मक बायो सीएनजी प्लांट में हिस्सेदार बनाने के उचित मार्गदर्शन देना है।
इंडस्ट्रियल कंसलटेंट अनिल सिंह के पहल पर २० मेट्रिक टन बायो सीएनजी उत्पादन क्षमता का प्लांट स्थापित किया जाएगा जोकि ३०० मेट्रिक टन प्रति दिन के दर से शहरी व ग्रामीण जैविक कचरा एवं कृषि उपोत्पाद को प्रोसेस करके कार्बन डाइऑक्साइड और जैविक खाद में तब्दील कर देगा साथ ही शहर के समीप डेरी इंडस्ट्रीज से नदियों में होने वाले प्रदूषण कम करने के लिए भी यह प्लांट बहुत उपयोगी साबित होगा।
उक्त अवसर पर कंपनी के मार्वेâटिंग सलाहकार मनीष पाठक एवं कृष्णा विश्वकर्मा भी उपस्थित थे।