पीड़ित मानवता की सेवा में आगे आए क्राईस्ट चर्च के भूतपूर्व छात्र
जबलपुर । क्राईस्ट चर्च स्कूल के भूतपूर्व छात्रों ने नेत्रहीन कन्याशाला भंवरताल में बच्चियों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े कंबल और खाद्य सामग्री का वितरण किया। वहीं एम्पायर टॉकिज कचहरी दरगाह के सामने गरीबों के लिए अलाव की व्यवस्था की। साइकिल रिक्शा वालों को भी कंबल व ऊनी कपड़ा वितरित किए। पीड़ित मानवता के इस सेवा कार्य में श्रीमति टीना अतुल शाह वैâप्टन देव रोहित खन्ना डॉक्टर वॉयसी चाउâ यतिन पटेल जीता विश्वास डॉ.प्रार्थना पटेल आर्यन जैन नीरज दरबारी आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा।