Vikas ki kalam

बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, बर्तन धोने की सजा मिली, वीडियो वायरल,जबलपुर का है छात्र



बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, बर्तन धोने की सजा मिली, वीडियो वायरल,जबलपुर का है छात्र





भोपाल

भोपाल में बुधवार को एक एमबीए छात्र की किरकिरी हो गई। वह बिना बुलाए एक शादी में दावत उड़ाने पहुंच गया था। पकड़ा गया और सजा के तौर पर बर्तन धोने पड़े। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया है।

आपको थ्री इडियट्स फिल्म का वह दृश्य जरूर याद होगा, जब आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन बिन बुलाए एक शादी में दावत उड़ाने पहुंच जाते हैं। बाद में पता चलता है कि जिस शादी में वह लोग बिन बुलाए घुसे हैं, वह उनके ही कॉलेज के प्रिंसिपल की बेटी की शादी है। करीना कपूर से भी आमिर की पहली मुलाकात इस दौरान ही होती है। बस ऐसा ही कुछ करने की कोशिश में भोपाल में एक एमबीए छात्र की किरकिरी हो गई। वह बिना बुलाए एक शादी में दावत उड़ाने पहुंच गया और पकड़ा गया। फिर क्या था, घरातियों ने उसे सजा दी और बर्तन धुलवाए। अब इस एमबीए छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एमबीए का छात्र खुद को सम्राट कुमार बता रहा है। इस पर वीडियो बनाने वाला शख्स पूछता है कि दावत में कैसे आए थे? जवाब में छात्र कहता है कि ऐसे ही खाना खाने आ गए थे। पूछा गया कि किसी ने तुम्हें कहा था क्या ऐसा करने को, तो छात्र जवाब देता है कि नहीं। इस पर वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि यह फ्री में खाना खाने की सजा है। बर्तन धोइये। यह फ्री में खाना खाने की सजा है। जब यह पूछा गया कि कैसा लग रहा है तो प्लेट धोते हुए छात्र जवाब देता है कि फ्री में खाना खाया है तो कुछ तो करना ही पड़ेगा।

जबलपुर का है छात्र

वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है। इसमें एमबीए छात्र का नाम सम्राट कुमार बताया जा रहा है, जो जबलपुर का रहने वाला है। वीडियो जिसने बनाया उसने छात्र का बर्तन धोते हुए ही इंटरव्यू किया है। इसमें वह यह भी कहते सुना जा सकता है कि मम्मी-पापा पैसे नहीं भेजते क्या, जो इस तरह फ्री में दावत उड़ाने आ गए हो। लोग खूब मजे ले-लेकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने