यूपी के माफिया मुख़्तार अंसारी पर ईडी ने तेज की कार्रवाई
विधायक बेटे के खिलाफ भी 2200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की
प्रयागराज ।
बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया यूपी के माफिया मुख़्तार अंसारी पर ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। अंसारी के विधायक बेटे के खिलाफ भी 2200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी साले आतिफ रजा और विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ विवेचना जारी है। ईडी ने मुख्तार अंसारी उसकी पत्नी अफशां अंसारी साले आतिफ रजा समेत अन्य के खिलाफ मार्च 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस मामले में नवंबर 2021 में बांदा जेल जाकर ईडी के अफसरों ने मुख्तार अंसारी से पूछताछ भी की थी। लगभग एक साल तक ईडी ने मामले में साक्ष्य जुटाए और अब 2200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। साक्ष्य जुटाने के दौरान ईडी की तरफ से मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी समेत अन्य को समन देकर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया। मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को भी बयान देने के लिए बुलाया था जहां से उसे गिरफ्तार कर 14 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। साले आतिफ रजा उर्फ सरजील रजा को भी गिरफ्तार कर कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी को भी 15 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद मुख्तार अंसारी को 28 दिसंबर 2022 को कोर्ट ने बांदा जेल भेज दिया था।