जबलपुर।
जबलपुर में एक बेहद चौकाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां एक दुपहिया वाहन के गोदाम से एक साथ 35 वाहनों को गायब कर उन्हें ठिकाने लगाने की साजिश की गई। लेकिन पुलिस की मुस्तेदी के चलते आरोपियों के मंसूबे कामयाब न हो सके। सबसे अच्छी बात यह रही कि वारदात के 24 घण्टों के अंदर ही पुलिस ने न केवल इसे सुलझा लिया बल्कि वारदात में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। इस पूरे कारनामें में गोदाम का ही एक कर्मचारी मास्टरमाइंड बनकर इस पूरे खेल को अंजाम दे रहा था।वहीं उसने वाहन चुराने के बाद उन्हें अपने परिचितों को ही काम दामोँ पर क़िस्त में बेच दिया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1.पूरन लाल चडार पिता श्री सुखराम चडार उम्र 34 साल निवासी 2252 संजय नगर अधारताल ( 05 ज्यूपीटर,03 स्टार स्पोर्ट्स ,02 स्कूटी पेप्प)
2.जावेद अख्तर अंधेरदेव (एक ज्युपीटर)
3.हैदर खांन अंधेरदेव मस्जिद के पास (दो ज्युपीटर, एक टीव्हीएस् स्पोर्ट्स,)
4.अहफाज अंसारी पुराना पुल के पास,एक टी व्ही एस राइडर
5.आसिफ निवासी पुराना पुल गोहलपुर एक ज्युपीटर
6.हुजूर आलम निवासी चांदनी चौक हनुमानताल एक ज्युपीटर
7.राजदार राजू निवासी मसूराबाद गोहलपुर रंग की एक ज्युपीटर
8.मो.वसीम निवासी हाजी का बाडा हनुमानताल से एक अपाचे काले रंग की एवं एक (टी व्ही एस स्पोर्ट्स)
9.शहनवाज निवासी पुराना पुल गोहलपुर से (एक ज्युपीटर)
10.गुलाम सरवर निवासी गोहलपुर से (एक ज्युपीटर )
11.अजहर निवासी गोहलपुर (एक स्टार सिटी लाल काले रंग की )
12.अमित सिंह उर्फ गोलू निवासी चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड थाना घमापुर (एक ज्युपीटर )
13.अखिलेश साहू निवासी संजय नगर पावर हाउस के बाजू से अधारताल (एक ज्युपीटर )
14.सुदीप कुमार सोनी निवासी उत्तर मिलोनीगंज रावट टेंट हाउस बंधैया मोहल्ला थाना गोहलपुर (एक स्टार स्पोर्टस )
15.दिलीप कुमार चडार निवासी ग्राम बगलई पोष्ट गोहलचर गोटेगाँव बगलई नरसिहपुर (एक स्टार स्पोर्टस )
16.गुलाम सरवर निवासी मोमिन ईदगाह के सामने थाना गोहलपुर (एक ज्युपीटर )
17.मुईनुद्दीन उर्फ मोना निवासी मोतीनाला पानी की टंकी श्याम सिंह का घडा हनुमानताल (दो ज्युपीटर )
18.मो. आकिव अंसारी निवासी अजाद नगर मोहरिया गली नं. 09 थाना हनुमानताल (एक ज्युपीटर )
19.ओम प्रकाश गोड निवासी ग्राम पंचायत चौरई बरगी (एक स्टार स्पोर्टस )
20.जावेद अख्तर निवासी घंटाघर पागल खाना मस्जिद के पास थाना ओमती (एक ज्युपीटर )
21.बाबू आसिफ मण्डी मदार टेकरी ( दो ज्युपीटर)
*जप्त मशरूका* -35 दुपहिया वाहन कीमती 30 लाख रूपये के।
घटना का विवरण इस प्रकार है
थाना लार्डगंज में दिनांक 23-1-23 की रात लगभग 11 बजे स्वप्निल सिध्दा उम्र 39 वर्ष निवासी चंद्रिका बिहार अपार्टमेण्ट, नेपियर टाउन थाना मदनमहल ने लिखित शिकायत वह साई मोटो कार्प प्राईवेट लिमिटेड का मालिक एवं संचालक है उसका शोरूम रानीताल गेट नम्बर 2 हनुमान मंदिर के सामने एवं 2 पहिया वाहन रखने का गोदाम एचडीएफसी बैंक के पीछे गोलबजार में स्थित है जिसकी देखरेख हेतु गोदाम में चौकीदार नियुक्त कर रखा है एवं शोरूम के कर्मचारी गोदाम से 2 पहिया वाहन को लाने ले जाने का कार्य करते हैं उसके द्वारा पहले दिनांक 29-11-22 को गोदाम की दोपहिया वाहनों का स्टाक चैक कर मिलान किया गया था जिसके बाद दिनांक 22-1-23 को गोदाम के स्टाक चैक कर मिलान , कर्मचारी विशेष चौरसिया और अभिषेक कोष्टा के साथ किया गया, मिलान करने पर टीव्हीएस सुजुकी कम्पनी की 35 नग दुपहिया वाहन कम पाये गये , गोदाम से शोरूम दुपहिया वाहन लाने ले जाने का काम कर्मचारी पूरन लाल चड़ार उम्र 34 वर्ष निवासी संजयनगर अधारताल करता था उक्त अवधि में पूरन लाल चड़ार 35 नग दुपहिया वाहन कीमती 30 लाख रूपये के चोरी कर ले गया है और कहीं बेच दिया है।
लिखित शिकायत पर पूरनलाल चड़ार द्वारा 35 नग दुपहिया वाहन टीव्हीएस कम्पनी के कीमती लगभग 30 लाख रूपये के दिनांक 29-11-22 से दिनांक 22-1-23 के बीच गोदाम से चोरी करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला के मार्गनिर्देशन में क्राईम बा्रंच एवं थाना लार्डगंज की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर पूरनलाल चड़ार उम्र 34 वर्ष निवासी संजयनगर अधारताल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी। जिसने पूछताछ पर गोदाम से चुराये हुये दुपहिया वाहन को अपने परिचितों को कम कीमत में बेचना तथा किश्त में देना स्वीकार किया पूरन लाल चडार के द्वारा बताये हुये अन्य 20 परिचितों को जिनको वाहन कम कीमत में बेचा था एंव कम कीमत पर किश्त में दिया था को अभिरक्षा मे लेते हुये 35 नग दुपहिया वाहन कीमती 30 लाख रूपये के जप्त करते हुये चोरी के वाहन खरीदने एवं किश्त में लेने वालो के विरूद्ध भी कार्यवाही करते हुये प्रकरण में धारा 381, 411 भादवि का इजाफा किया गया।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये वाहन जप्त करने में उप निरीक्षक दिनेश गौतम ,उप निरी.संध्या चंदेल, उप निरी.अरविन्द सिंह, सहायक उप निरीक्षक कुंज बिहारी सिंह, प्रधान आरक्षक राजीव सिंह, उमेश शुक्ला, राकेश उपमन, आरक्षक, राजेश जाटव, मानवेन्द्र सिंह, बृजेश वर्मा, दान सिंह, मनीष यादव तथा क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक मानस उपाध्याय, शेष नारायण, राम सहाय कुड़ावन आरक्षक अनूप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।