Vikas ki kalam

ठंड से ठिठुरते 31 बेसहारा निराश्रितों को पहुॅंचाया गया रैन बसेरा



जबलपुर।

 महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार लगातार बेसहारा एवं निराश्रितों को पहुॅंचाया जा रहा है रैन बसेरों में। इसी क्रम में आज भी सर्दी के इस मौसम को दृष्टिगत रखते हुए 31 बेसहारों एवं निराश्रितों को सड़क किनारे, फुटपाथों पर, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं चौराहों, तिराहों, सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले गरीबों को सर्वसुविधायुक्त रैन बसेरों में पहुॅंचाया गया। 

इस संबंध में सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश निराश्रित गरीब लोगों को रैन बसेरों में पहुॅंचाने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है, इसके लिए अतिक्रमण विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ सभी संभागीय अधिकारियो और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं को निर्देश्ति किया है कि वे संबंधित स्थलों का रात्रिकालीन भ्रमण कर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को चिन्हित कर उन्हें नजदीक के रैन बसेरों में पहुॅंचाकर उन्हें ठंड की ठिठुरन से राहत दिलायें। उन्होंने बताया कि निराश्रित गरीब एवं बेसहारा लोगों को हाईकोर्ट, स्टेशन, कलेक्ट्रेट, दरगाह, घंटाघर, एम्पायर टॉकीज, तैयाबअली, इंदिरा गांधी मार्केट से मालवीय चौक, गोरखपुर से शास्त्री ब्रिज, शास्त्री ब्रिज से बंदरिया तिराहा, सिविक सेन्टर, सेन्ट्रल जैल के सामने, आई.एस.बी.टी., दमोहनाका, रेल्वे प्लेटफार्म, आदि जगहों से रैनबसेरों में पहुॅंचाया जाकर उनके रहने, खाने, नहाने-धोने एवं सोने की उत्तम व्यवस्था की गई है। सर्दियों के इस मौसम को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी रैन बसेरो के अलावा शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, बाजारो, अस्पतालों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है जहॉं नियमित रूप से उद्यान विभाग द्वारा जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराई जा रही हैं। सहायक आयुक्त अंकिता जैन ने बताया कि खुले आसमान के नीचे सोने बाले निराश्रित एवं गरीब लोगों को रैन बसेरों तक पहुॅंचाने का कार्य अभियान के रूप में नियमित रूप से चलाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने