Vikas ki kalam

परिवार को पिकनिक ले जाने दोस्त से मांगी कार, और फिर कर डाला कांड


विकास की कलम/जबलपुर ।

 गोराबाजार थाना अतंर्गत बिलहरी निवासी एक युवक से उसका दोस्त घर आकर परिवार को घुमाने के लिए कार मांगकर ले गया शाम तक कार वापस करने के लिए आश्वस्त किया था लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद कार नहीं लौटाई और फोन पर टालमटोली कर रहा है। ऐसा पता चला है कि दोस्त ने कार गिरवी रख दिया और कार नहीं लौटा रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है।  

गोराबाजार पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता स्कूल के पास बिलहरी निवासी २९ वर्षीय सुमित यादव ने गोराबाजार थाने में एक लिखित शिकायत की कि गत १ दिसंबर २२ को बरेला निवासी उसका दोस्त अभिषेक श्रीपाल ने उसके घर आकर परिवार को घुमान के लिए उसकी कार मांगी परिचित होने के कारण दोपहर लगभग १ बजे सुमित ने अपनी कार क्रमांक एमपी २० सीएम ०७४२ अभिषेक को दे दी। अभिषेक ने शाम तक कार वापस करने को कहा था दो दिन तक अभिषेक ने कार वापस नहीं किया तो उसने अभिषेक से फोन पर  बात की एवं कार वापस करने के लिये कहा तो आजकल कहकर अभिषेक ने टाल  दिया। सुमित यादव को पता चला है कि अभिषेक श्रीपाल ने अपने साथियों के साथ मिल कर अमानत में ख्यानत कर उसकी  कार पांच लाख रूपये में गिरवी रखकर अवैध लाभ अर्जित कर उसे आर्थिक हानि पहुॅचाई है जो बार बार आग्रह करने पर उसकी कार नहीं लौटा रहा है। पुलिस ने लिखित शिकायत पर आरोपी अभिषेक  श्रीपाल के विरूद्ध धारा ४२० ४०६ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। 


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने