Vikas ki kalam

प्रतिशोध की वजह से नहीं अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए चीन पर लगाए गए कोरोना प्रतिबंध : अमेरिका

 

www.vikaskikalam.com

वाशिंगटन। 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कराइन जीन-पियरे ने कहा कि गंभीर रूप से कोरोना संकट से जूझ रहे चीन से आने वाले यात्रियों पर कई देशों द्वारा कोविड प्रतिबंध लगाए जाने पर ऐसा कोई कारण नहीं है कि बीजिंग को अमेरिका और अन्य देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए। कोरोना संक्रमण के कारण अमेरिका सहित कई देशों द्वारा थोपे यात्री प्रतिबंधों पर चीन से आई प्रतिक्रियाओं पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा कि संक्रमण में वृद्धि के बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य के आधार पर विवेकपूर्ण उपाय किए गए हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कराइन जीन-पियरे ने चीन से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘यहां प्रतिशोध का कोई कारण नहीं है क्योंकि दुनिया भर के देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए विवेकपूर्ण उपाय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सार्वजनिक स्वास्थ्य और विज्ञान पर आधारित है। आपको बात दें कि अमेरिका के साथ ही चीन के यात्रियों पर ऐसे ही कोविड प्रतिबंध जापान यूके और फ्रांस जैसे अन्य देश भी लगा रहे हैं। 

प्रेस सचिव कराइन जीन-पियरे ने आगे कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चीन से अधिक डेटा जारी करने का आह्वान किया है जो किसी भी संभावित वेरिएंट की फिर से पहचान करने के लिए महत्वपूर्ण है। अमेरिका के मुताबिक यह निर्णय उन्होंने अपने नागरिकों के हित में लिया है। आपको बता दें कि फ़िलहाल चीन से अमेरिका में आने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने