जबलपुर ।
अधारताल थानांतर्गत सुहागी में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक आरोपी को पकड़ने पहुंची टीम के दुकान में प्रवेश करते ही शराब विक्रेता ने दुकान का शटर बंद कर टीम को बंधक बनाने का प्रयास किया। शटर बंद करने के दौरान एक महिला उप निरीक्षक घायल भी हो गई। आबकारी विभाग की टीम की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सुहागी निवासी ५० वर्षीय गणेश शिवहरे के खिलाफ शासकीय कार्य में व्यवधान डालने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आबकारी विभाग मुख्य आरक्षक रमेश कुमार कुसराम ने शुक्रवार शाम थाने पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गणेश शिवहरे अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी जी डी लाहोरिया उप निरीक्षक श्वेता सिंह तिवारी
मुख्य आरक्षकों एवं आरक्षक तथा नगर सैनिक की टीम द्वारा साई विहार कालोनी सुहागी अधारताल स्थित आरोपी गणेश शिवहरे के घर में अवैध शराब पकड़ने शाम लगभग ५-४० बजे दबिश दी गयी। छापे के वक्त दुकान का शटर खुला था। जब टीम शराब तलाश करने के लिये घर में घुसी तो आरोपी गणेश ने शटर बंद कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया। शटर गिराते समय उप निरीक्षक श्वेता सिंह को दाहिने हाथ में चोटें आ गयीं। मौके पर तलाशी लेने पर १७ पाव देशी एवं बाम्बे रम शराब मिली। शराब को जप्त करते हुये आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई की गई वहीं रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा १८६ ३५३ ३३२ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया है।