जबलपुर/ विकास की कलम
संघ के संस्थापक सचिन गुप्ता और उनकी टीम समाज सेवा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है, इस संगठन ने बहुत कम समय में जनता के बीच अपनी एक पहचान बना ली है करोना कॉल हो या जनता से जुड़े छोटी-छोटी मुद्दे महंगाई को लेकर , कभी शहर की अव्यवस्थाओं को लेकर, स्कूल के छात्र-छात्रा के हित में , हर मुद्दे जिससे जनता को सीधे प्रभाव पड़ता है संगठन ने पूरी समर्पित भावना से सरकार और प्रशासन से जनता हित के लिए सबसे आगे रहकर कार्य किए हैं। 5 जनवरी 2019 इस संगठन की स्थापना हुई थी हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी प्रदेश अध्यक्ष अवनीश अवस्थी के नेतृत्व में संगठन का पांचवा स्थापना दिवस ग्वारीघाट मां नर्मदा की पूजन अर्चन के पश्चात गरीबों को फल वितरण कर मां नर्मदा तट पर पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें संघ के संस्थापक सचिन गुप्ता महिला मोर्चा सचिव भूमा रैकवार , जिला अध्यक्ष मीना रैकवार उपाध्यक्ष प्रियंका, विद्यार्थी प्रकोष्ठ अध्यक्ष पायल साहू, खुशबू राजपूत डॉक्टर शैलेंद्र मर्सी, सोनिया, अन्नपूर्णा अन्य सदस्य मौजूद हुए।