Vikas ki kalam

आईजीआई एयरपोर्ट से पुणे जाने वाले स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम की सूचना

 

www.vikaskikalam.com

नई दिल्ली ।  

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट  एयरपोर्ट से पुणे जाने वाले स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद फ्लाइट में बोर्डिंग रोक दी गई और बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जांच में अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनके पास इस बारे में कॉल आई थी। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है लेकिन एसओपी के अनुसार सुरक्षा ड्रिल का पालन किया जाएगा। पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस भी स्टैंडबाय पर है। 

इससे पहले 10 जनवरी को मॉस्को से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है। सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। दरअसल गोवा एटीसी के पास एक मेल आया जिसमें चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई। इसके बाद तत्काल फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी 244 यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने दूतावास को सतर्क किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने