सेंट थॉमस स्कूल सिविल लाइन में आयोजित हुई स्वच्छता की पाठशाला
केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने स्कूली छात्र-छात्रओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
जबलपुर।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत केन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी की उपस्थिति में सेंट थॉमस स्कूल, सिविल लाइन में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। विधायक श्री रोहाणी ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए, बच्चो को पर्यावरण सुरक्षा तथा हम अपनी दैनिक दिनचर्या को कैसे थोड़ा सा परिवर्तन करते हुए एक बड़ा परिवर्तन ला सकते है समझाया।
आदित्य कंस्ट्रक्शन के गणेश राव द्वारा बच्चो को होम कम्पोस्टिंग द्वारा घर में खाद बनाने की विधि से अवगत करवाया तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक ने हमारी दिनचर्या पर किस प्रकार हानिकारक प्रभाव डाला है समझाया गया, साथ ही जबलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में किस प्रकार नंबर वन बनाया जा सकता है इस पर चर्चा की, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी ने गीले व सूखे कचरे को अलग अलग करना क्यों आवश्यक है तथा हरे, नीले, पीले व काले डब्बो की क्या उपयोगिता है जानकारी दी।
इस स्वच्छता की पाठशाला में जहाँ बच्चो ने उत्साह से भाग लिया व स्वच्छता को लेकर शपथ भी ली, सेंट थॉमस स्कूल के फादर रंजीत लकड़ा तथा प्रिंसीपल मोगन थॉमस ने इस तरह की पाठशाला के आयोजन पर खुशी जाहिर की तथा कहा की ऐसे आयोजनों से छात्र छात्राओ में जहा जानकारी का स्तर बढ़ता है, वही बच्चों में अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का एहसास भी होता है। इस पाठशाला में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक तृप्ति चौधरी, पोला राव, वार्ड पार्षद श्याम कनोजिया उपस्थित रहे।