Vikas ki kalam

जापान में फूटा कोरोना का कहर ,24 घंटों में 20720 नए केस - एक दिन में 456 लोगों की मौत

 

www.vikaskikalam.com

टोक्यो। 

जापान ने शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 456 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में इतनी अधिक मौतों का रिकार्ड है। देश में एक माह में कोरोना से हजारों लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 245542 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं। गुरुवार को 18638 के मुकाबले शुक्रवार को 20720 नए मामले दर्ज किए गए। 

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि टोक्यो में गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती संक्रमित लोगों की संख्या 53 थी जो गुरुवार से चार अधिक है। राष्ट्रव्यापी आंकड़ा 659 था गुरुवार से नौ ऊपर है। दिसंबर 2022 में जापान में कोविड के कारण रिकॉर्ड 7688 मौतें दर्ज कीं जो पिछले कोरोना लहर के दौरान अगस्त में दर्ज 7329 के उच्च स्तर को पार कर गया था।

आठवीं लहर की शुरुआत के साथ नवंबर से मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। जापान में पिछले तीन महीनों में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक है। इस साल 31 अगस्त से 27 दिसंबर तक चार महीने की अवधि में कोविड से मरने वालों में 80 साल से अधिक आयु वाले 40.8 प्रतिशत लोग शामिल थे। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है मरने वालों में 90 और उससे अधिक उम्र के लोगों की संख्या 34.7 प्रतिशत और 70 से अधिक आयु वालों की संख्या 17 प्रतिशत थी। इन तीन आयु वर्ग के लोगों में 92.4 प्रतिशत मौतें हुईं।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने