मुंबई।
काम पर जाने के लिए देर होता देख कई लोग चलती लोकल ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश करते हैं इससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। अब तक दर्जनों लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है और घायल हो चुके हैं. अब ऐसा ही एक मामला मुंबई के पश्चिमी उपनगर बोरीवली रेलवे स्टेशन पर हुआ है. पश्चिम रेलवे के बोरीवली स्टेशन से लोकल ट्रेन पकड़ने के प्रयास में गिरकर घायल हुई एक शिक्षिका की मौत हो गयी. शिक्षिका का नाम प्रगति घरात (43) है। प्रगति घरात मलाड के एक स्कूल में टीचर थीं। वह वसई में रहती थी। वो प्रतिदिन बोरीवली में ट्रेन बदलती थी। हर रोज की तरह मंगलवार सुबह वो बोरीवली स्टेशन पर उतरी। वह प्लेटफॉर्म नंबर 2 से चलने वाली चर्चगेट ट्रेन के दूसरे दर्जे के डिब्बे में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। तभी ट्रेन खुल गए और जैसे ही उन्होंने ट्रेन पकड़ी उनका पैर फिसल गया और वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की जगह में फंस गई। गंभीर रूप से घायल प्रगति को रेल पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए अंधेरी के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। मगर वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बोरीवली रेलवे पुलिस ने दुर्घटनावश मौत दर्ज की है। यह घटना 10 जनवरी को हुई थी। इस घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।