Vikas ki kalam

अग्निवीर भर्ती के लिए अब पहले देनी होगी लिखित परीक्षा

 

www.vikaskikalam.com

इन्दौर / विकास की कलम

 भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए अब पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में यह बड़ा बदलाव किया जा रहा है। यह बदलाव इसी वर्ष से लागू हो जाएगा। अब अग्निपथ योजना में अग्निवीर भर्ती रैली में पहले लिखित परीक्षा होगी। भारतीय सेना में सैनिक जनरल डयूटी सैनिक (क्लर्क) और सैनिक (ट्रेडमेन) भर्ती प्रक्रिया में पहले शारीरिक प्रवीण्यता परीक्षा होती है। इसके बाद जो अभ्यर्थी चयनित होते हैं उनका मेडिकल परीक्षण फिर उनकी लिखित परीक्षा होती है। लंबे समय से भारतीय सेना इसमें बदलाव करने की तैयारी में थी जिसके तहत सबसे पहले कामन इंट्रेंस टेस्ट यानी लिखित परीक्षा इसके बाद शारीरिक प्रावीण्यता परीक्षा और इसके बाद मेडिकल टेस्ट कर चयनित अभ्यर्थियों की मैरिट लिस्ट जारी करना है।

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हीं की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा होगी। भारतीय सेना और एज्यूकेशन कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड के तहत एमओयू साईन हो चुका है। अभी तक ओएमआर शीट पर लिखित परीक्षा होती है। लेकिन अबत लिखित परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी । इसके बाद रिक्त पदों की 10 से 15 गुना अभ्यर्थियों की मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी फिर इसमें चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा।



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने