ट्रक में कीटनाशक दवा के बीच मादक पदार्थ गांजा रखकर तस्करी कर रहा ट्रक चालक गिरफ्तार, ट्रक मालिक की तलाश
185 किलो ग्राम गांजा कीमती 37 लाख रूपये, ट्रक कीमती 20 लाख रूपये एवं कीटनाशक दवा कीमती 28 लाख रूपये की तथा 2 मोबाइल जप्त
जबलपुर
ये है मामला..
दिनॉक 11-1-2023 की रात एक ट्रक में गांजा रखे होने की विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से शनि यार्ड एनसीसी प्लांट के पास पाटन वायपास के पास दबिश दी गई यार्ड परिसर में ट्रक क्रमंाक सीजी 04 एमटी 5507 मय चालक के खड़ा पाया गया, जिसके चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी महुआखेड़ा थाना सलेहा जिला पन्ना बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये ट्रक की तलाशी लेने पर उक्त ट्रक में 784 नग कीटनाशक कार्टून लोड मिले तथा ट्रक मंे फेटेरा नामक कीटनाशक के बीच में 4 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 95 नग मादक पदार्थ गांजा के पैकेट एंव ट्रक के दस्तावेज तथा उक्त कीटनाशक की कार्टूनों की बिल्टी जिसमें 850 संख्या अंकित है ट्रक चालक के पास ड्रायविंग लायसेंस, आधारकार्ड एवं 1 कीपेड मोबाइल आइटेल कम्पनी का एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल मिला, संदेही मनोज लोधी से उक्त ट्रक में मादक पदार्थ गंाजा रखने एवं परिवहन के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त ट्रक मे वाहन मालिक महेन्द ंिसह उम्र 52 वर्ष निवासी चर्च लाईन शिवानजी नगर कुर्सीपास गेट भिलाई के द्वारा उक्त ट्रक में दिनांक 5-1-23 को धान स्प्रे फेटेरा नामक कम्पनी कीटनाशक 850 कार्टून आंध्रप्रदेश मुत्थालम्बापुरम पेडाताडेपल्ली ताडपल्ली गुडेम जिला वेस्ट गोदावरी से लोड कर पंजाब के समरा लाजिस्टिक पार्क कोहरा रोड सानेवाल लुधियाना पंजाब में अनलोड करने हेतु मालिक के साथ जा रहा था रास्ते मे उक्त ट्रक के मालिक महेन्द्र सिंह के दंात मे दर्द होने से मालिक दुर्ग में ट्रक से उतर गया था एवं उससे कहा कि तुम माल लेकर लुधियाना पहुॅचो मैं दांत का इलाज करवाकर वहीं पहॅुच जाउंगा ट्रक में लोड धान स्प्रे फेटेरा कम्पनी के कीटनाशक के साथ गंाजा लुधियाना में उतारना बताया। ट्रक में मिले गांजा को बोरियांे से निकालकर तौल करने पर कुल 185 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 37 लाख रूपये का होन पाया गया आरोपी के कब्जे से 185 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं स्प्रे फेटेरा नामक कम्पनी का कीटनाशक कुल 784 नग कार्टून कीमती लगभग 28 लाख रूपये एवं ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमटी 5507 कीमती लगभग 20 लाख रूपये का तथा 2 मोबाईल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना माढोताल मे धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट एवं 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर ट्रक चालक को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायलय मे पेश करते हुये पूछताछ हेतु 4 दिन की पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है साथ ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु .से.) के मार्गनिर्देशन में आरोपी ट्रक मालिक की तलाश हेतु थाना माढेाताल के सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम एवं आरक्षक दिनेश तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, मानस उपाध्याय, रामसहाय की एक टीम जिला दुर्ग छत्तीसगढ रवाना की गयी है।
इन सामानों की हुई जप्ती --
1-- 185 किलो ग्राम गांजा कीमती 37 लाख रूपये का
2-- Ferterra कम्पनी का कीटनाशक दवा 784 कार्टून कीमती 28 लाख रूपये का
3-- ट्रक क्रमंाक सीजी 04 एमटी 5507 कीमती 20 लाख रूपये का
4-- दो मोबाइल कीमती 20 हजार रूपये के
उल्लेखनीय भूमिका-
1-- 185 किलो ग्राम गांजा कीमती 37 लाख रूपये का
2-- Ferterra कम्पनी का कीटनाशक दवा 784 कार्टून कीमती 28 लाख रूपये का
3-- ट्रक क्रमंाक सीजी 04 एमटी 5507 कीमती 20 लाख रूपये का
4-- दो मोबाइल कीमती 20 हजार रूपये के
उल्लेखनीय भूमिका-
आरोपी को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में थाना प्रभारी माढोताल श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व मंे उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, आर.पी. अहिरवार, शिवगोपाल गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक शशि प्रकाश, सुदीप सिंह महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।