जबलपुर ।
जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को छिंदवाड़ा के हर्रई नगर परिषद कार्यालय में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. जहां कार्यालय में पदस्थ सब इंजीनियर को ठेकेदार के बिल का भुगतान करने के एवज रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया.
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि अभिषेक पिता उमाशंकर साहू उम्र ३६ वर्ष ने साधना हार्डवेयर की ओर से नगर परिषद हर्रई में करीब ८ माह पहले टचिंग ग्राउंड (कचरा संग्रहण) गेट का निर्माण किया था। जिसके ३७ हजार रुपए के बिल का भुगतान करने के लिए सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया द्वारा १७ हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी।
सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ठेकेदार अभिषेक साहू ने जबलपुर पहुंचकर एसपी संजय साहू से की।इसके बाद बुधवार ११ जनवरी को शिकायतकर्ता अभिषेक हर्रई नगर परिषद कार्यालय पहुंचा। जहां पर सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया को १५ हजार रुपए की रिश्वत दी। जैसे ही सतीष डेहरिया ने १५ हजार रुपए लेकर अपने पास रखे तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके भूपेंद्र कुमार दीवान सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश देकर सब इंजीनियर सतीष डेहरिया को रंगे हाथ पकड़ लिया।