Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

महापौर के घर पहुंचकर कमलनाथ ने दी परिजनों को स्वांतना

www.vikaskikalam.com


जबलपुर।

 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ आज प्रातःकाल महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के मदन महल स्थित निज निवास पहुॅंचे और माताश्री स्व. श्रीमती चम्पा देवी सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित कर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं उनके परिवारजनों से बैठकर बातचीत कर सांत्वना प्रदान किया। 


 *पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं उनके परिजनों को सांत्वना देने घर पहुॅंचे*

*महापौर के मदन महल स्थित घर पहुॅंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माताश्री स्व. चम्पा देवी सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित की* 

*पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद श्री कमलनाथ ने शोकाकुल परिजनों के साथ भी बैठकर बातचीत की और उन्हें संबल प्रदान किया*

  

इसके पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का घर आगमन पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आत्मीय स्वागत किया। संगठन मंत्री मनोज सेठ ने बताया कि इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तरूण भनोत, पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री एवं पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, पूर्व मंत्री सूश्री कौशल्या गोटिया, श्रीमती संध्या कुशवाहा, के साथ ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, वरिष्ठ पदाधिकारी नरेश सराफ, जगदीश सैनी, विजय कांती पटैल, ब्रजबिहारी पटैल, नन्हेलाल धुर्वे, गीता शरद तिवारी, कदीर सोनी,

नर्मदा के शुद्धिकरण को लेकर अब नहीं चलेगा कोई बहाना जबलपुर महापौर ने दो टूक शब्दों में दिए आदेश

 सनत जैन, रामजियत सिंग, इदिश तिवारी, दिनेश तामसेतवार, वलवंत गुर्जर, शेखर सोनी, अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, अख्तर अंसारी, वकील अहमद अंसारी, अतुल बाजपेई, सत्येन्द्र चौबे, मतीन अंसारी, महेन्द्र गुप्ता, रज्जू सराफ, अनुपम जैन, जनी निगम, भानू सिंग, भाग्य श्री गोस्वामी, वसंती सिंगरहा, मनोज नामदेव, अरूण पवार, अनिल शर्मा, रूकमणी गोटिया, विष्णु विनोदिया, राजेन्द्र रजक, विजय चुन्ना, अंश गुजराल, शुशांत सिंग, भेड़ाघाट विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष चतुर्भुज सिंह, पार्षदगणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्यजनों के द्वारा भी महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’ को सांत्वना प्रदान किया।

फर्जी दस्तावेज के आधार पर तीन करोड़ की कर डाली धोखाधड़ी


Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post