जबलपुर।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ट के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्वच्छता जनजागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आज नगर निगम के द्वारा गठित आदित्य कंस्ट्रक्शन टीम के गणेश राव द्वारा नगर निगम माध्यमिक स्कूल दीक्षितपुरा एवं यश हायर सेकेण्ड्री स्कूल आधारताल में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को होम कम्पोस्टिंग, कचरे के पृथकीकरण तथा गीले कचरे से खाद बनाने की विधि एवं भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित एकल प्लास्टिक के प्रतिबंध के संबंध में जानकारी दी गई तथा जैविक खाद से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया तथा बाजार में समान लेजाने हेतु कपड़े के थेले का उपयोग करने अपील की गई। इस बीच स्कूल के छात्रों के अलावा अध्यापकों में भी भरपूर उत्साह देखा गया । अध्यापको द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की गई, और कहा गया आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जाए जिससे बच्चों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता निरंतर बनी रहे।
कार्यक्रम में शहीद अब्दुल हमीद वार्ड के पार्षद विमल राय एवं महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद हर्षित यादव, नगर निगम माध्यमिक स्कूल दीक्षितपुरा की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती आशा यादव तथा यश हायर सेकेण्ड्री स्कूल अधारताल के डायरेक्टर तथा सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमती तृप्ति चौधरी, संतोष गौर, विष्णुकांत देबु, वार्ड सुपरवाईजर गोपाल राव आदि उपस्थित रहे।