Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

संस्कारधानी से देश को मिलेंगे खेलो के रत्न:- ज्योतिरादित्य सिंधिया






जबलपुर।
 सांसद खेल महोत्सव के बाद जबलपुर की धरती से निकलकर देश को खेलों के रत्न के रूप में अनेकों प्रतिभाएं मिलेंगी और जिस तरह का यह आयोजन है उससे निश्चित रूप से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी, यह बात सांसद खेल महोत्सव के द्वितीय दिवस परंपरागत खेलो के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवँ इस्पात मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रानीताल स्टेडियम में कही।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जबलपुर के सांसद श्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने प्रतिस्पर्धी खेलों के सतग ही पारंपरिक खेलों का आयोजन किया और अपना सौभाग्य समझता हूं कि मुझे इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर मिला।




उन्होंने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि भारत विश्व गुरु के रूप में दुनिया के सामने उजागर हो जिसमें सबसे बड़ी शक्ति देश की युवा शक्ति है हमारे देश की 135 करोड़ की आबादी में 70% युवा शक्ति है जो कुल लगभग 90 करोड़ है जो अमेरिका की 3 गुना आबादी और पूरे यूरोप की दोगुना आबादी के बराबर है। हमारे देश में 90 करोड़ लोगों की औसत आयु लगभग 35 वर्ष है और यदि विश्व में परिवर्तन लाया गया है तो उसमें युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है ।

 सिंधिया ने कहा कि आने वाली शताब्दी और युग भारत का है और इस शताब्दी में इस युग में भारत माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत का झंडा पूरी दुनिया में लहरा रहा है इस वर्ष जी 20 की अध्यक्षता हमारा देश भारत कर रहा है। पूरी दुनिया आज भारत को मान सम्मान की दृष्टि से देख रही है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि भारत हर क्षेत्र में अग्रसर हो आगे बढ़कर भारत का झंडा पूरे विश्व में सबसे ऊपर हो और पिछले आठ वर्षों में चाहे कॉमनवेल्थ गेम्स हो या ओलंपिक हो भारत के खिलाड़ियों ने देश के झंडे को बुलंद किया है और इस तरह के आयोजन, खेलों इंडिया के आयोजन से देश की युवा शक्ति उभरकर आएगी और देश का नाम रोशन करेगी ।

 सिंधिया ने कहा कि भारत खेल में तब आगे बढ़ेगा जब इस तरह के आयोजन किया जाएं और जमीनी स्तर पर जाकर प्रतिभाओं को प्रदर्शन के अवसर उपलब्ध कराए जाए जैसा जबलपुर में हो रहा है। जहां ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र से लेकर जिले का हर वर्ग इन खेलो में हिस्सा ले रहा है और आधुनिकता के साथ ही परंपरागत खेलों का आयोजन एक अद्भुत संगम बना रहा है।
उन्होंने कहा सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत भी ऐसे पावन दिन से हुई जहां एक युवा संत,बौद्धिक क्षमता के गुरु, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती थी और इसका समापन भी ऐसे ऐतिहासिक दिन होगा जिस महापुरुष ने लोगों के मन में क्रांति की एक मशाल आजादी पाने के लिए जलाई हमारे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर होगा। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से अनेकों प्रतिभाएं अपना प्रदर्शन दिखाकर आगे बढ़ते हुए नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद  राकेश सिंह ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है प्रधानमंत्री जी का प्रमुख उद्देश्य यह है कि देश का युवा आगे बढ़कर पूरे विश्व में भारत माता का नाम रोशन करें और गांव गांव से लेकर देश तक हर व्यक्ति को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिले ताकि हर खिलाड़ी उचित स्थान प्राप्त कर अपना नाम कमाए।

 सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में कई परंपरागत खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि आज की युवा पीढ़ी हमारे पुराने खेल जो हमारे पुरातन काल से चले आ रहे हैं उनके विषय में जानकारी जानकर उन में हिस्सा ले और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ एवं मजबूत बन सके।
उन्होंने कहा सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से हमने उन पारंपरिक खेलों का आयोजन किया है जिनमें बहुत से खेल ऐसे भी हैं जिनको शायद आज की पीढ़ी जानती भी नहीं है जैसे कन्ना दूडी, गिल्ली डंडा, चींटी धप्प, पिट्टू, भौरा, लाठी जैसे ऐसे अनेकों खेल का आयोजन आज किया गया। श्री सिंह ने बताया यह खेल 23 जनवरी तक प्रतिदिन स्टेडियम में होंगे जिन्हें आज की पीढ़ी के साथ ही सभी वर्ग के लोग खेल सकते है। उन्होंने बताया सभी खेलों में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सांसद खेल महोत्सव के प्रमाण पत्र सौपे गए।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में दैनिक भास्कर के प्रबंध संचालक कैलाश अग्रवाल, विधायक सुशील तिवारी इंदु, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, जिप अध्यक्ष संतोष बरकड़े, पूर्व मंत्री शरद जैन, अंचल सोनकर, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, अभिलाष पांडे, अरविंद पाठक, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू बिज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह क्रीड़ा भारती के क्षेत्र प्रमुख भीष्म सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल, मंचासीन थे।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post