जबलपुर ।
सिविल लाईन पुलिस ने इंद्रा मार्केट समूह की शराब दुकान के चार सेल्स मैन और गद्दीदार ने मिलकर १ लाख ८३ हजार रुपए हड़प लिए और भाग गए। ठेकेदार द्वारा लगातार उनकी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला पुलिस ने लिखित शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल लाईन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वधरी थाना सेमरिया जिला रीवा निवासी २७ वर्षीय विनीत कुमार तिवारी ने एक लिखित शिकायत की कि वह नेपियर टाउन इन्कलेव अपार्टमेंट फ्लेट नंबर ३ में गत अप्रैल २०२२ से रहता है। गुलमोहर कालोनी भोपाल निवासी सेवियर टेडर्स पार्टनर आशीष शुक्ला द्वारा वर्ष २०२२-२३ के लिए इंद्रा मार्केट समूह जबलपुर में लिए गए ठेके में इंद्रा मार्केट गोकुलदास धर्मशाला के सामने संजय गांधी वार्ड स्थित देशी विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान में वह केशियर के पद पर कार्यरत है। उसी दुकान में मनीष कुमार सिंह घनश्याम द्विवेदी सिपाही लाल राजू सिंह विगत २८ जुलाई २०२२ से दुकान के सेल्स एवं गद्दीदार के रुप में कार्य करते थे तथा शराब बिक्री के पैसे का पर्चे में हिसाब बनाकर प्रतिदिन आफिस पहुंचाते थे। गत २३ दिसंंबर २०२२ को सभी ने एक राय होकर शराब दुकान के बिक्री के हिसाब के पैसे ऑफिस न पहुंचाकर लगभग १ लाख ८३ हजार ३०७ रुपए लेकर भाग गए जिनकी उसने तलाश भी की लेकिन उनका पता नहीं चला। पुलिस ने लिखित शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध धारा ४०६ ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।