जबलपुर/ विकास की कलम।
समर्थन मूल्य में खरीदी का दौर अपने शीर्ष में है।लेकिन इस बार भी जिला प्रशासन के दावे खोखले ही साबित हुए। किसान आज भी दलालों के नेटवर्क से परेशान है। जहां बिना दलाल की मर्जी के एक अन्न का दाना भी नहीं बिकता। इधर फजीहत यह है कि अगर कोई नेता बनकर शिकायत करता भी है तो उसका खामियाजा उसे अपने काम अटकाकर देना पड़ता है। हालांकि खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन लगातार नज़र बनाये हुए है। लेकिन दलालों के नेटवर्क को तोड़ने में नाकाम साबित रहा। वहीं दलाल कुछ अधिकारियों से सेटिंग कर लगातार हस्तक्षेप करते जा रहे है। किसानों की लगातार आ रही शिकायतों को लेकर जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर इस गहन समस्या पर चर्चा की।
सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभागार में किसानों की समस्याओं को लेकर विशेष रूप से धान उपार्जन की समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, संबंधित अधिकारी व किसान संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सांसद श्री सिंह ने किसानो की समस्याओं को सुना और उनके समुचित समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। किसानों द्वारा मुख्य रूप से धान खरीदी, भुगतान, रकबा सत्यापन, खाद की उपलब्धता, गिरदावरी में धान, गेहूं की जगह मटर दर्ज कराने, किसानों को दिन में सिंचाई के लिये बिजली प्रदाय करने आदि समस्याओं को उठाया गया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि धान खरीदी को लेकर जो व्यवस्था है उसका समुचित रूप से पालन हो, रकबा सत्यापन के संबंध में जो सही है उनके धान उपार्जन में कोई परेशानी न हो, साथ ही कहा कि जबलपुर में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मटर का चयन किया गया है किन्तु गिरदावरी सर्वे में धान और गेहूं दर्ज होता है अत: इस दिशा में समुचित कार्यवाही हो, वहीं धान खरीदी के भुगतान व खाद वितरण की व्यवस्था समय पर समुचित रूप से करने के निर्देश दिये। किसानों को दिन में सिंचाई के लिये बिजली प्रदाय करने के संबंध में कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी बैठकर समुचित निर्णय लेकर इस दिशा में कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सुमन ने धान उपार्जन, भुगतान, परिवहन व रकबा सत्यापन के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर कहा कि इस दिशा में समुचित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि रकबा सत्यापन समय सीमा में सुनिश्चित हो जायेगा अत: किसान इसमें किसी दलाल या बिचौलियों के चक्कर में न आयें।