Vikas ki kalam

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022-में एमपी की मेजबानी

www.vikaskikalam.com



 खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के मेसकॉट और टॉर्च का होगा अनावरण 7 जनवरी को  

 मुख्यमंत्री चौहान और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री प्रमाणिक करेंगे खेलो इंडिया थीम सॉन्ग को रिलीज 

भोपाल/इन्दौर । 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के पाँचवें संस्करण की मेजबानी मध्यप्रदेश कर रहा है। 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले इस भव्य खेल आयोजन में 13 दिन तक 8 अलग-अलग शहरों के 23 गेम वेन्यू में 6 हज़ार खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 जनवरी को शाम 6 बजे भोपाल के शौर्य स्मारक में रंगारंग कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के मेसकॉट टॉर्च और एंथम का अनावरण करेंगे। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक विशिष्ट अतिथि होंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में ड्रोन और लेजर शो से खेलो इंडिया के अदभुत रंग देखने को मिलेंगे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पाँचवां संस्करण प्रदेश के 8 शहर भोपाल इंदौर उज्जैन ग्वालियर जबलपुर मण्डला बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा। एक गेम (साइकिलिंग) दिल्ली में होगा। पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात् कयाकिंग कैनोइंग कैनो सलालम और तलवारबाजी खेलो इंडिया गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 में 303 अंतर्राष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय ऑफिशियल्स इन गेम्स का हिस्सा होंगे। खेलो इंडिया के लिए लगभग 2 हज़ार वॉलिंटियर अलग-अलग गेम वेन्यू में तैनात रहेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने