४५ उद्यमिता सेक्टर के लिए युवाओं का पंजीयन शुरु
जबलपुर ।
महाकौशल प्रांत के २१ जिलों में वन-औषधि स्टार्टअप वनोपज-वनधन विकास केंद्र मोटा-अनाज आधारित उद्यमिता फूड प्रोसेसिंगजनजातीय उद्यामिता जल-उर्जा सहकारिता हस्तशिल्प हथकरघाटेक्सटाइल खिलौना स्टार्टअप मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स स्टार्टअप सहित ४५ उद्यमिता सेक्टर के लिए करीबन १२ लाख करोड़ का व्यापार युवाओं का इंतजार कर रहा हैइसी परिपेक्ष्य में निजी तथा शासकीय महाविद्यालय विश्वविद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों भूतपूर्व छात्रों को स्वावलंबी बनाने के संदर्भ में एक मासीय उद्यमिता -क्षमता -निमार्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अनुसार कौशल तथा उद्यमिता विकास के संदर्भ में डीपीआर का फॉमेंट अलग अलग उद्यमिता सेक्टर में उद्यमिता प्रारंभ करने के विभिन्न आईडिया की सूची तकनीकी की जानकारी मशीनरी की जानकारी कोटेशन की जानकारी शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ उद्यमिता जीवन चक्र की सारी जानकारी व निर्धारित फॉर्मेट व पाठ्यक्रम -सामग्री को छात्रों को निशुल्क दिया जाएगा। परियोजना की प्रोफेसनल इंस्ट्रक्टर सुश्री पूजा जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय अमरकंटक) द्वारा संचालित इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना के अंतर्गत युवा एवं छात्रों को स्वावलंबी बनाने के लिए एक माह का उद्यमिता क्षमता निर्माण का प्रशिक्षण कराया जाएगातथा उन्हें सर्टिफिकेट इन स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंटभी पूर्णतःनिशुल्क प्रदान किया जायेगा। इस सार्टिफिकेट का उपयोग विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता लोन औद्यौगिक भूमि या क्लस्टर के आबंटन के लिए युवा कर सकेंगे।