Vikas ki kalam

बड़े निराले जबलपुर के चोर, डेढ़ दर्जन ट्रांसफार्मरों से लाखों का तेल कॉपर चोरी

www.vikaskikalam.com


जबलपुर 

 पाटन थानांतर्गत डेढ़ दर्जन गांवों में खेत में लगे ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का तेल कॉपर वायर व एल्यूमीनियम तार पर हाथ साफ कर दिया। घटना गत वर्ष अप्रेल से दिसंबर के बीच की बताई जा रही है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ३७९ का मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। पाटन पुलिस ने बताया कि विद्युत वितरण केन्द्र पाटन के अंतर्गत आने वाले ग्रामों देवीसुरैया पौड़ी खुर्द छतरपुर पौड़ीकला मालाघाट मढ़पिपरिया उड?ा मढ़वा धमनी गुरू पिपरिया बजरंगगढ़ जूरीखुर्द कटरा आमखेड़ा हरदुआ केयरपुर बढ़ीकोनी पौड़ीकला ग्राम घाना बनवार के खेतों में लगे विभिन्न क्षमता के ट्रांसफार्मरों को क्षतिग्रस्त कर अप्रेल से दिसंबर के बीच २ हजार ७०० लीटर तेल व कापर वायर एवं एल्यूमीनियम तार चोरी कर लिया गया। 



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने