सूरत/विकास की कलम|
चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध है इसके कड़ाई से अमल के लिए पुलिस सतर्क है| कई मामलों में चाइनीज मांझा से वाहन चालकों को जान गंवानी पड़ी है| ऐसी घटनाओं को देखते हुए सूरत पुलिस ने अधिसूचना जारी कर चाइनीज मांझा या चाइनीज टुक्कल की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी है| इस बीच पूर्व सूचना के आधार पर सूरत पुलिस ने चाइनीज मांझा की ऑनलाइन बिक्री करने वाले चार शख्सों को गिरफ्तार कर लिया है| पकड़े आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 63 जितनी चाइनीज मांझा की फिरकियां भी बरामद की हैं| जानकारी के मुताबिक सूरत पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शख्स चाइनीज मांझा की ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैं| इस सूचना के आधार पर उधना पुलिस थानान्तर्गत 30 सलाबतपुरा थानान्तर्गत 23 और सरथनाणा पुलिस थानान्तर्गत 10 समेत कुल 63 जितनी चाइनीज मांझा की फिरकियां जब्त की हैं| साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है| बता दें कि चाइनीज मांझा से तीन दिन के भीतर तीन लोगों की मौत हो गई है| जिसमें सूरत में 2 और वडोदरा में एक होकी खिलाड़ी समेत 3 लोग शामिल हैं|