Vikas ki kalam

रानीताल डंपिंग ग्राउन्ड को सिटी पार्क के रूप में किया जायेगा विकसित

 




जबलपुर। 

स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा रानीताल ब्यूटिफिकेशन फेस-1 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ब्यूटिफिकेशन फेस-2 के कार्य भी तेजगति से कराये जा रहे हैं। कलेक्टर सौरभ के सुमन, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ की लगातार समीक्षा और स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत की निगरानी के कारण स्मार्ट सिटी के सभी निर्माणाधीन कार्यो में लगातार तेजी आ रही है और धीरे धीरे सभी परियोजनाओं को उच्चगुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने की दिशा में दिन रात स्मार्ट सिटी टीम के सदस्यों द्वारा मेहनत की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप शहर के नागरिकों को प्रतिदिन कोई न कोई सौगात स्मार्ट सिटी की ओर से मिल रही है। स्मार्ट सिटी के कार्यो के संबंध में सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि लेगेसी वेस्ट मैनेजमेंट, रानीताल तालाब ब्यूटिफिकेशन फेस-1 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और फेस-2 का कार्य तेजगति से जारी है। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम प्रोजेक्ट लेगेसी वेस्ट के अंतर्गत रानीताल डंपिंग ग्राउंड में अनेक वर्षों से लगे कचरे के ढेर को केमिकली ट्रीट कर कचरे का सेग्रीगेशन कर 18 एकड़ लैंड को कचरा मुक्त किया गया है एवं इस खाली किए गए लैंड पर सिटी पार्क बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि रानीताल में शहरवासियों के लिए 1.2 किलोमीटर का पाथवे बनाया गया है जिसके साथ-साथ चारो बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य, तालाब के चारों ओर रैलिंग, स्टोन पिचिंग, प्लांटेशन, डेकोरेटिव लाइटिंग, फूड कोर्ट, सिटिंग एरिया बनाया गया है। सी.ई.ओ. श्रीमती राजपूत ने बताया कि रानीताल तालाब के करबला क्षेत्र में फेंसिंग का सुधार कार्य एवं यहां स्थित कुंड की सफाई का कार्य किया जा रहा है। इन प्रोजेक्ट से रानीताल तालाब क्षेत्र को शहर के मध्य मुख्य पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो की शहरवासियो के लिए आकषर्ण का केंद्र होगा।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने