नई दिल्ली ।
सड़क दुर्घटना में बचाव के लिए हेलमेट बहुत आवश्यक है। सिख समाज के लोग पगड़ी पहनते हैं। ऐसे में इनके लिए हेलमेट तैयार करना सबसे बड़ी कठिनाई का काम था। कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की एक महिला टीना सिंह ने खास हेलमेट तैयार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसे सरदार भी पगड़ी के ऊपर आसानी से पहन सके।
टीना सिंह ने पगड़ी के अनुकूल हेलमेट तैयार किया। सुरक्षा सर्टिफिकेट भी इन्हें मिल चुका है। सड़क दुर्घटना में यह हेलमेट असरकारी साबित होगा। बच्चों और बड़ों के लिए अलग-अलग हेलमेट तैयार किए गए हैं। टीना सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटों के लिए पगड़ी के अनुकूल हेलमेट चाहिए था। जो बनाने में वह सफल रही। अब इसका व्यवसायिक उपयोग भी शुरू हो जाएगा।