भोपाल / विकास की कलम।
दिनांक 02/01/23 को फरियादी सूरज शाक्य पिता श्री मानिक शाक्य उम्र 27 साल निवासी म.न.191 पंचशील नगर थाना टी.टी.नगर ने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिन 11/20 बजे की बात है 23 वी वाहिनी सी.पी.सी.कैंटीन मे घरेलू सामान लेने के लिये मैने अपने काले रंग का पिट्ठू बैंग कैंटीन की रैक मे रखकर अंदर चला गया था मेरे बैग मे मेरा कालें रंग का पर्स रखा था पर्स के अऩ्दर आधार कार्ड पुलिस आई डी कार्ड पेन कार्ड वोटर आई डी कार्ड व 2000/रूपये एवं एक ओप्पो कम्पनी एफ -7 मोबाइल फोन रखा था जिसे रखकर सामान लेने अऩ्दर चला गया जब सामान लेकर काउन्टर मे आया और बिल करने के लिये अपना सामान लेने गया तो मैने जहां अपना बैग रखा था वहां नही मिला मैने आसपास तलाश किया जो नही मिला कैमरा चेक करने पर एक अधेर उम्र का सावला रंग पुलिस की बर्दी पहने मेरा बैग ले जाते दिखा फरि.की रिपोर्ट पर थाना कमला नगर मे अप क्र.08/22 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
प्राप्त सूचना पर दिनांक 05.01.2023 को उनि जी पी सिह हमराह स्टाफ सउनि वीर सिह प्र.आऱ.983 धर्मेन्द्र सिह म.प्र.आऱ.3029 सुनन्दा चौधरी आर 1760 कमलेश लाड़े आर सुनील चावरे सुपर वाजार के सामने चाय नाश्ते की होटल मे आरोपी को पकड़कर नाम पता पूँछने पर अपना नाम मधुकर निखाड़े पिता रामराव निखाड़े निवासी एस 11981100 लाईन नियर हनुमान मन्दिर नेहरू नगर भोपाल का बताया हिकमतअमली से पूँछताछ कर मौके पर धारा 27 साक्ष्य अधि.का मेमो चाक किया जिसने घटना दिनांक समय को घटना स्थल से फरि.का बैग पर्स नगदी 2000/ मोबाइल एवं अन्य दस्तवेज की चोरी करना कबूल करते हुए उक्त सामान अपने घर पर रखे होना बताया आरोपी सदर से घटना बारदात के समय पहनी पुलिस की बर्दी कैप तीन स्टार का फ्लेग लाल बेल्ट जूते व फरि.के पिट्ठू बैग पर्स मोबाइल नगदी अन्य दस्तावेज की मुताबिक जप्ती पत्र की जप्त कर विधिवत मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर थाना लाये सवव् मामले मे वरि.अधिकारियो के दिशा निर्देश पर आरोपी का कृत्य अन्तर्गत धारा 170171 भादवि का दण्डनीय पाया जाने से प्रकरण मे घारा इजाफा किया गया ।
ध़डपकड़ करने वाले मुख्य भूमिका – निरीक्षक अनिल वाजपेयी उनि जी पी सिह हमराह स्टाफ सउनि वीर सिह प्र.आऱ.983 धर्मेन्द्र सिह म.प्र.आऱ.3029 सुनन्दा चौधरी आर 1760 कमलेश लाड़े आर सुनील चावरे