भोपाल।
अशोका गार्डन थाना इलाके मे शातिर चोरो ने छोटे बच्चे की मदद से किराना दुकान से करीब एक लाख का माल उड़ा दिया। शातिर चोरो ने लॉ शटर को लोहे के सब्बल के थोड़ा सा उठाया फिर बच्चे को भीतर दाखिल कर माल समेट लिया। पुलिस के अनुसार मायूर विहार कॉलोनी अशोका गार्डन में रहने वाले 45 वर्षीय ईश्वर चंद चौरसिया मकान के नीचे ही किराना दुकान संचालित करते है। रविवार सुबह जब वह दुकान के ताले खोलने आये तो देखा कि शटर ऊपर की तरफ उठा हुआ था। जब उन्होने ताला खोलकर अंदर जाकर चैक किया तो पता चला कि दुकान के काउंटर में रखी 75 हजार की नगदी सहित मूर्ति और अन्य सामान गायब है। जब उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो व्यक्ति बच्चे के साथ दुकान मे चोरी करते हुए दिखाई दिये। वही हनुमानगंज और छोला मंदिर इलाको मे भी चोरो ने दो वारदातो को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार गुरूनानक कॉलोनी निवासी काशिफ शनिवार शाम को परिवार सहित बाहर गए हुए थे। अज्ञात बदमाशों ने मौका पाकर उनके मकान का ताला चटकाते हुए नगदी सहित दस्तावेज चुरा लिए। वहीं ग्राम माहौली छोला मंदिर में रहने वाली वर्षा पति कुलदीप राव के सूने मकान से बदमाश 30 हजार का घरेलू सामान समेटकर चंतप हो गए। सभी मामलो मे नकबजनी का मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपियों की सुरागशी के प्रयास कर रही है।