घाट पर लाल पत्थर लगाकर सौन्दर्यीकरण के लिए प्लास्टर वर्क के साथ कराई जायेगी पेंटिंग
घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर निगमायुक्त ने निरीक्षण कर कराया कार्य प्रारंभ
जबलपुर।
नगर निगम द्वारा गौरीघाट (ग्वारीघाट) की तर्ज पर अब तिलवाराघाट को भी सौन्दर्यीकृत कर सुव्यवस्थित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा तिलवाराघाट का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया और यहॉं पर भी लाल पत्थर लगाने के साथ-साथ प्लास्टर वर्किंग, वॉल पेंटिंग, फुटपाथ और क्रांक्रीट आदि का कार्य तेज गति से प्रारंभ करने अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को अवगत कराया कि मॉं नर्मदा के तटों की तरह तिलवाराघाट को भी बहुत सुन्दर और सुव्यवस्थित तरीके से बनाएॅं जिससे कि यहॉं आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पूर्व एवं गणतंत्र दिवस के दिन यहॉं सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन प्रस्तावित है। उसके पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएॅं यहॉं दुरूस्त कर ली जावे।
निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने सिविल कार्य के लिए अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, साफ सफाई एवं वॉल पेंटिंग के लिए स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, प्रकाश व्यवस्था के लिए संदीप जायसवाल, संभागीय अधिकारी के.के. रावत, उपयंत्री आशीष पाटकर, आदि को निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा का ध्यान रखने तथा उत्तम गुणवत्ता के साथ सभी कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये।