जबलपुर।
कला, साहित्य, संस्कृति को समर्पित पाथेय संस्था के तत्वावधान में कला साधक श्री प्रमोद कुशवाहा के द्वारा निर्मित एकल चित्रों की द्वि दिवसीय प्रदर्शनी रंग प्रमोद का शुभारम्भ 7 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे से कला वीथिका में किया गया है। संयोजक राजेश पाठक प्रवीण ने बताया कि प्रदर्शनी में जीवन-जगत, अध्यात्म,प्रकृति से संबंधित विविध कला चित्रों का प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है जिसमें रंगथेरेपी पर आधारित कुछ चित्र भी शामिल हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्ध कला मर्मज्ञ वरिष्ठ साहित्यकार सुशील धनुका बैंकॉक,थाईलैंड के मुख्य आतिथ्य एवं अमरेन्द्र नारायण की अध्यक्षता में होगा। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. करुणा शर्मा नई दिल्ली होंगी।आशीर्वचन डॉ.राजकुमार सुमित्र व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर अपनी डांस फैमिली के कलाकार मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति करेंगे। पाथेय से यशोवर्धन पाठक,संतोष नेमा संतोष ने उपस्थिति का आग्रह किया है।