जबलपुर ।
अगले १४ महीनों में प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर बनकर तैयार हो जाएगा यहां वाहन दौड़ते नजर आएंगे. यह बात सांसद राकेश सिंह ने बुधवार को फ्लाईओवर निर्माण कार्यों की प्रगति कर निरीक्षण करने के बात कही । निर्माण कार्य के दौरान लोगों को आवागमन के लिए हो रही कठिनाई और पीड़ा के लिए आम नागरिको से क्षमायाचना करते हुए कहा कि यह पीड़ा को प्रसव वेदना के समान है। सांसद ने दमोहनाका से बल्देवबाग उसके बाद आगा चौक फिर रानीताल तक कार द्वारा निरीक्षण किया गया। रानीताल से महानद्दा की ओर सांसद का काफिला पदयात्रा करते हुए निरीक्षण के लिए निकला। इस दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी सतीशचंद्र वर्मा गोपाल गुप्ता सहित ठेकेदार कम्पनी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन सहित अन्य अधिकारियों से सांसद ने चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद राकेश सिंह ने बताया कि दमोहनाका से मदनमहल तक बन रहे मप्र के सबसे बड़े फ्लाई ओवर की कार्यप्रगति का निरीक्षण किया साथ ही दमोहनाका से गोहलपुर एवं दमोहनाका से आईटीआई रोड तक ७८ करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर के विस्तारीकरण कार्य के बारे में अधिकारियों से चर्चा व स्थल निरीक्षण किया। यह फ्लाई ओवर मार्च २०२४ तक पूर्ण होगा और फ्लाई ओवर के विस्तारीकरण का कार्य भी मार्च २०२४ तक पूर्ण करने की योजना है।