Vikas ki kalam

दिल्ली में इन वाहनों पर लगा प्रतिबंध,बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आया फैसला

www.vikaskikalam.com



नई दिल्ली । 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार तक बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल कारों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता सोमवार को प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों के कारण काफी गंभीर स्थितियों में पहुंच गयी। जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सभी एनसीआर राज्यों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण विरोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया था।

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध मंगलवार से लागू होगा क्योंकि वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में खराब हो गई है। हम पर्यावरण विभाग के साथ स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है तो शुक्रवार से पहले भी प्रतिबंध हटाया जा सकता है।



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने