जबलपुर।
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चैहान ने बताया कि दिनंाक 20-1-23 की रात्रि क्राईम ब्र्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पुरानी बस्ती ग्वारीघाट में एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति अपने हाथ में थैला लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम उमेश पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीधाट बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये थैले की तलाशी लेने पर 35 पाव देशी एवं 23 पाव बाम्बे रम अंगे्रजी शराब कीमती लगभग 3590 रूपये कीे रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी उमेश पटैल के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक प्रेमलाल भवेदी, आरक्षक अजय, छत्रपाल तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, रामगोपाल विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
इसी कड़ी में थाना अधारताल में दिनंाक 20-1-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पटैल नगर निवासी राजेश यादव टीव्हीएस वीगो क्रमांक एमपी 20 एसडी 3909 में प्लास्टिक की बोरी में शराब रखे अधारताल तलाब हनुमानजी मंदिर के पास खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा वाहन क्रमांक एमपी 20 एस डी 3909 में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश यादव उम्र 46 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे बगीचे के पास पटैल नगर महाराजपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाश लेने पर पैर दान के पास रखी बोरी में सफेद कुप्पी रखी मिली जिसमें लगभग 3 लीटर कच्ची शराब भरी हुयी थी जिसमें तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो जहरीली प्रतीत हो रही थी जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1), 49 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।