7 जुआडी, 1 सटोरिया गिरफ्तार, 9 हजार 710 रूपये जप्त
जबलपुर।
थाना बरेला अन्तर्गत चैकी गौर में दिनंाक 21-1-23 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गौर सालीवाड़ा में विलियम होटल के पास कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई घेराबंदी कर जुआ मन्ना खेल रहे जुआरी आगम उर्फ बाबूजी पटैल , उमेश पटैल, अरविन्द उर्फ भोला कुशवाहा सभी निवासी सालीवाड़ा को पकड़ा गया जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 3 हजार 360 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
नगर निगम जबलपुर ने इन बकायेदारों की संपत्ति कर ली है कुर्क
ऐसा क्या हुआ कि भाजपा नेता ने महिला को जड़ दिया तमाचा
जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज... कहा- चुनाव आते ही शुरू हो जाती है शिवराज की नौटंकी
पढ़ना न भूलें..विकास की कलम की धमाकेदार संपादकीय..हम बोलेगा..तो बोलोगे की ..बोलता है..
थाना पाटन में दिनंाक 21-1-23 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तेंदुखेड़ा रोड ढाबा के पीछे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई पटेैल जी ढाबा के पीछे बल्व के उजाले में कुछ जुआरी ताश के पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने सभी ने अपने नाम धंद कुमार जैन निवासी बजार वार्ड पाटन, रमेश पटैल निवासी चैधरी मोहल्ला पाटन, मनोज चैबे निवासी ग्राम बासन , राजकुमार पटैल निवासी वार्ड नम्बर 1 पाटन बताये ।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर तीन करोड़ की कर डाली धोखाधड़ी
जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 3 हजार 350 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना रांझी में दिनंाक 21-1-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रदा टावर केे पीछे करोंदी में कल्लू सिंह अंकों कपर रूपयों की हारजीत का दाव लगवाकर सट्टा खिल रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई रदा टावर के पीछे करोंदी में लाईन के पास खड़े कल्लू सिंह उम्र वर्ष निवासी 6 वीं बटालियन शुभ बिल्डिंग रांझी को पकड़ा गया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर आरोपी अपने कब्जे में एक नोट बुक , एक रजिस्टर का पन्ना , पेन एवं नगद 3 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा टक्ट के तहत कार्यवाही की गई।