Vikas ki kalam

जिला अस्पताल से हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया आरोपी अब फरार आरोपी की हो रही सरगर्मी से तलाश

 जिला अस्पताल से हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया आरोपी
अब फरार आरोपी की हो रही सरगर्मी से तलाश  

Vikas ki kalam


जबलपुर /विकास की कलम। 

सोमवार की दोपहर ३.३० बजे विक्टोरिया अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब मुलाहजा के लिए ले जाया गया एक आरोपी अस्पताल से हथकड़ी निपकाकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है। रेलवे स्टेशन बस स्टेंड में पुलिस का पहरा बैठा दिया है। यह समाचार लिखे जाने तक आरोपी का पता नहीं चल सका। आधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि संजय नगर अधारताल निवासी १९ वर्षीय राहुल ठाकुर उर्फ तेजा को पुलिस ने कल ही बमबाजी और अवैध हथियार रखने के मामलें में उसे गिरफ्तार किया था। सोमवार को तीन आरोपी के साथ उसे भी मुलाहजें के लिये विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया। पर्ची कटाने के दौरान पुलिस स्टॉफ को चकमा देकर हथकड़ी निपकाकर आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। फरार होते ही पूरा पुलिस विभाग हरकत में आ गया। अधारताल पुलिस सहित शहर भर की पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गईद्य शहर में चारो तरफ नाकेबंदी कर दी गई। रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड के पास भी पुलिस ने घेराबंदी की। 

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने