Vikas ki kalam

सफाई मित्रों का केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने किया सम्मान



सफाई मित्रों का केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने किया सम्मान 

100 से अधिक स्वच्छता मित्र शॉल, श्रीफल, से हुए सम्मानित




जबलपुर। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान 2023 के अंतर्गत आज केंट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रानी अवंतीबाई वार्ड पार्षद सेवा केन्द्र एकता मार्केट में भव्य सम्मान समारोह के दौरान विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी एवं निगमाध्यक्ष रिंकुज विज के द्वारा 100 से अधिक सफाई मित्रों का शॉल, श्रीफल, कम्बल, मिष्ठान एवं कैलेण्डर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सम्मानित सफाई मित्र हमारे स्वच्छता के सच्चे सिपाही हैं। आज हम उनका सम्मान करके स्वयं को अभिभूत महशूस कर रहा हूॅं। इस अवसर पर सफाई मित्र भी सम्मान पाकर अभिभूत हुए और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। 

कार्यक्रम के संबंध में नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज ने बताया कि यह सम्मान समारोह का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर आशीष राव, विभा उपाध्याय, अमर सिंह महोबिया, धीरज दीक्षित, भरत बिरहा, सुनील तिवारी, भागचंद पटेल, बलरामचंद्र बगड़ी, संतोष बैरागी, महेश पासी, आशीष झारिया आदि बड़ी संख्या में कार्यकत्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने