Vikas ki kalam

जब एसपी ने खुलवाई एक्टिवा की डिक्की, तो शराब की बोतल आई सामने

जब एसपी ने खुलवाई एक्टिवा की डिक्की, तो शराब की बोतल आई सामने



जबलपुर/विकास की कलम  

उत्साह की आड़ में हुड़दंग न हो जश्न के नाम पर अवैध शराब का कारोबार न किया जाए नागरिक सुरक्षित रहें. यह देखने पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ बहुगुणा ३१ दिसम्बर और १ जनवरी की दरम्यानी रात शहर की सड़कों पर नजर आए. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देर रात तक शहर में भ्रमण करते हुये नव वर्ष का आगमन खुशहाल माहौल में हो के उद्देश्य से लगायी गयी चाक चौबंद व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने जब अपने सामने वाहनों की चैकिंग कराई तो एक एक्टिवा वाहन से शराब की बोतल निकली. जिसे समझाईश के बाद जाने दिये गया. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा नौदरा चौक रसल चौक  मालवीय चौक छोटी लाइन फाटक धनवंत्री नगर चौक कैंट  गोरा बाजार  रद्दी चौकी  अधारताल तिराहा बड़ा पत्थर रांझी आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लगाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं स्वयं ने भी वाहन चालकों को रोककर अपने समक्ष ब्रीथ एनालाइजर से परीक्षण कराया। उल्लेखनीय है कि पिछले १५ दिनों से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन रात्रि में समय बदल बदल कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लगभग ४५० वाहन चालकों के विरुद्ध १८५ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने