जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में नगर निगम के स्वच्छता दल द्वारा निरंतर जनजारुकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पैंकुइया बस्ती में पार्षद गुलाम हुसैन की उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मापदंडों को पूर्ण करने के लिए नागरिकों को कचरा पृथकीकरण, एकत्रीकरण, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं घरेलू अपशिष्ट खाद्य पदार्थो से खाद बनाने विधियॉं समझाई गयी, जिसमें सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, सी.एस.आई. तृप्ति चौधरी, मोनिका तुमराम, एवं आदित्य कंस्ट्रक्शन कम्पनी के गणेश राव आदि उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur