Vikas ki kalam

विधायक रोहाणी ने मंहगवा में बांटे कंबल

 विधायक रोहाणी ने मंहगवा में बांटे कंबल



जबलपुर/विकास की कलम

केंट विधानसभा अंतर्गत दादा ईश्वरदास रोहाणी वार्ड क्रमांक ७९ डुमना रोड़ मंहगवां अंतर्गत प्रियदर्शनी कालोनी के सामुदायिक भवन में नर सेवा ही नारायण सेवा के कथन को चरितार्थ करते हुए केंट विधायक अशोक रोहाणी व उनके भाई विजय रोहाणी एवं पूर्व न्यायामूर्ति  एच पी सिंह के आतिथ्य में कड़कड़ाती ठंड से निजात दिलाने हेतु कंबलों का वितरण ग्राम वासियों किया गयाइस सुअवसर पर कर्नल पाराशर पार्षद श्रीमती रजनी साहू पूर्व मनोनीत पार्षद श्रीमती सोना वर्मा पूर्व सरपंच श्रीमती नीलू गोटिया सहित भाजपा के कर्मठ एवं लगनशील प्रभारी डॉ श्याम दुबे अभिषेक कुमार सहित भाजपा कार्यकर्ता  चंदन सिंहदीपक यादवराजा सिंहगुलशन यादव सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

  


 

 





एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने