Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में देश विदेश से शहर पहुंचेंगे आधा सैंकड़ा विद्वान

 वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में देश विदेश से शहर पहुंचेंगे आधा सैंकड़ा विद्वान

Vikas ki kalam


जबलपुर/विकास की कलम। 

जबलपुर में वर्ल्ड रामायण कान्प्रâेंस का लगातार तीसरी बार आयोजन ६ से ८ फरवरी तक मानस भवन जबलपुर में होगा. इस बार कॉन्प्रâेंस की विषयवस्तु रामायण की सौम्य शक्ति है. यह जानकारी सोमवार को पत्रकारवार्ता के दौरान साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय विश्नोई संयुक्त अध्यक्ष पंडित अशोक मनोध्याय सचिव अखिलेश गुमाश्ता ने दी. ज्ञानेश्वरी दीदी ने बताया कार्यक्रम ब्रहमर्षि मिशन समिति के रजत जयंती वर्ष के मौके पर आयोजित है और विश्व भारती दीदी (यूके) और प्रो. राजेन्द्र अरुण (मारिशस) की स्मृति में समर्पित है. श्री विश्नोई ने बताया कार्यक्रम में केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार एवं नगर निगम द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है. आयोजन के उद्घाटन सत्र में सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी एवं आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुध्दे उपस्थित होंगे. पंडित अशोक मनोध्याय ने बताया कार्यक्रम में रामलीला समिति गढ़ा द्वारा शबरी प्रसंग एवं नंदी ग्राम की एक शाम का मंचल होगा. डॉ. अखिलेश गुमाश्ता ने जानकारी दी की कॉप्रâेंस की सफलता के लिये करीब १३ हजार सुन्दरकाण्ड पाठ किये गये हैं. जिसकी पूर्णाहुति ०५ जनवरी दोपहर ३ बजे मानस भवन में होगी. जिसके शाम शाम ६ बजे ग्वारीघाट में नर्मदा आरती नगर निगम जबलपुर के सहयोग से की जाएगी. मीडिया प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में यूके कनाडा थाईलेंड बंगलादेश सहित विभिन्न देशों के ३० विदेशी विद्वानों सहित करीब आधा सैंकड़ा विद्वान शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में १२ समग्र सत्र तीन अध्यात्मिक सत्र एवं ५ प्राइम सत्र होंगे. इसके अलावा सुबह १० से शाम ०४ बजे तक रामायण पाठशाला का आयोजन दिल्ली के शांतनु गुप्ता द्वारा किया जाएगा.

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post