Vikas ki kalam

शाहरुख के इस फैन ने बुक कर डाला पूरा थियेटर

www.vikaskikalam.com


 

मुंबई ।

 शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं। 25 जनवरी को यह फिल्म रिलीज हो रही है और ऐसे में किंग खान इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। पठान के जरिए वह चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी भी कर रहे हैं। ऐसे में शाहरुख खान के लिए उनकी यह कमबैक फिल्म काफी खास साबित हो सकती है। वहीं फैंस भी अपने चहेते एक्टर को लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। भारत में पठान 18 जनवरी से फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई। तीन दिनों में ही बुकिंग को कमाल का रिस्पांस देखने को मिला है। अपने पसंदीदा हीरो को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोगों में बहुत उत्सुकता बनी हुई है। 

नागपुर में शाहरुख के एक फैंस ने पठान के लिए बुक कर डाला पूरा थिएटर 

पठान के लिए दर्शकों में बढ़ती जा रही उत्सुकता

25 जनवरी को रिलीज हो रही है फिल्म


यही वजह है कि नागपुर में शाहरुख के फैंस ने पठान के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया है। जी हां ये बिलकुल सच है। सोशल मीडिया पर किंग खान के फैन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बताया गया है कि उसने नागपुर में पठान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थिएटर टेलर टिकट बुक करने वाले एसआरके क्लब से कहते हैं कि फुल ऑडी बुक की जा रही है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए सुबह 8 बजे की फुल ऑडी बुक की गई है। वीडियो में यह भी देखने को मिला कि फैंस को ऑडी-6 में पठान की फुल बुकिंग मिली है। 

नगर निगम जबलपुर ने इन बकायेदारों की संपत्ति कर ली है कुर्क

ऐसा क्या हुआ कि भाजपा नेता ने महिला को जड़ दिया तमाचा

जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज... कहा- चुनाव आते ही शुरू हो जाती है शिवराज की नौटंकी

पढ़ना न भूलें..विकास की कलम की धमाकेदार संपादकीय..हम बोलेगा..तो बोलोगे की ..बोलता है..

यह वीडियो शाहरुख खान के फैन क्लब ने शेयर किया है। पठान की एडवांस बुकिंग का लोगों में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि शुक्रवार रात 11.15 बजे तक दो लाख टिकटें बिक गईं। शाहरुख के बहुत से फैंस हैं जिन्हें पठान का टिकट नहीं मिल पा रहा। इस बीच किंग खान के एक फैन ने वीडियो शेयर कर कहा है कि उनके पास पैसे नहीं हैं। अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेंगे। पठान मूवी में जॉन अब्राहम भी हैं। वह एंटी-हीरो के रोल में नजर आएंगे। पठान का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म लगभग 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने