जबलपुर ।
क्रिकेट पर ऑनलाइन हाईटेक सट्टा खिलाते ३ सटोरियों को ग्वारीघाट थाना पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से ६ लाख ९६ हजार १०० रुपए नगद ४ लैपटाप १४ मोबाईल और हिसाब किताब की डायरी जब्त की गई। आरोपी आईडियल हिल रेसीडेंसी निवासी ३४ वर्षीय सुनील खत्री हनुमान टोरिया घमापुर निवासी ३१ वर्षीय जोगेश्वर विश्वकर्मा एवं नर्मदा नगर वैशाली परिसर निवासी २८ वर्षीय हेमंत थवानी उर्फ हनी थवानी संतनगर ग्वारीघाट स्थित सुमित रजक के मकान को किराये से लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे।
बताते हैं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को गत दिवस सूचना मिली कि तीनों आरोपी ग्वारीघाट में एक किराए के मकान में क्रिकेट पर सट्टा खिलवा रहे हैं। एसपी ने एएसपी शहर दक्षिण संजय अग्रवाल सीएसपी बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला एवं सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर को सूचना की जांच के लिए कहा। जांच में सूचना सही पाए जाने पर योजनाबद्ध तरीके से ग्वारीघाट टीआई भूमेश्वरी चौहान धनवंतरी नगर थाने के एसआई सतीश झारिया चौकी प्रभारी प्रेमसागर प्रभाकर सिंह एवं सायबर सेल एवं थाना ग्वारीघाट की टीम ने आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों के खिलाफ धारा ३/४ ४ क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये मौके से फरार आरोपी गुलशन कुकरेजा उर्फ गुल्ली की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में थाना ग्वारीघाट की एसआई रितु उपाध्याय एएसआई रणजीत सिंह आरक्षक तरूण मिश्रा राजेन्द्र धुर्वे अजय छत्रपाल संदीप पाण्डे तथा साईबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल आरक्षक अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।