जबलपुर ।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के अंर्तगत बीना-कटनी रेलखंड के दमोह-करहिया भदेली के बीच एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके बाद इस रेलमार्ग पर दोनों ओर से यातायात ठप हो गया. जिसका असर जबलपुर आने और जाने वाली गाड़ियों पर भी पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बीना-कटनी रेलखंड के डाउन ट्रैक पर आज सुबह लगभग ८.१५ बजे दमोह-करहिया भदेली के बीच एक मालगाड़ी के ३ वैगन पटरी से उतर गये. घटना की सूचना मिलते ही अप और डाउन ट्रैक पर यातायात रोक दिया गया और कटनी तथा बीना स्टेशन से एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेनों को मौक पर रवाना किया गया. इस दौरान बीना-कटनी रेलखंड के दोनों पर कई ट्रेनों का संचालन अवरुद्ध रहा और ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. जिससे यात्री खासे परेशान रहे.