नई दिल्ली ।
घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी है। सोना आज सुबह 55957 रुपये प्रति ग्राम था। इस प्रकार आज सोने में 161 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं सोना गत कारोबारी दिवस पर 56142 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 346 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
इसके अलावा आज चांदी 67678 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। यह सुबह 68200 प्रति किलो के स्तर पर खुली थी। इस प्रकार चांदी की कीमतों में आज 522 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं यह रेट पिछले कारोबारी दिवस को 69371 रुपये प्रति किलो था। इस प्रकार चांदी की कीमत में कल की तुलना में आज 1693 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 404 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना सर्वोच्च स्तर अगस्त 2020 में बनाया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं चांदी भी से 7322 रुपये नीचे कारोबार कर रही है।