जबलपुर
जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत 3के बेहद शर्मनाक अपराध की वारदात घटित हुई है। जहां कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक का लिंग काट दिया। और उसे किन्नर बना दिया। वारदात के दौरान ययुवक को नशीली वस्तु पिलाई गयी थी। जिससे वह अपने साथ हो रही हरकत का विरोध नहीं कर पाया। युवक को जब होश आया और उसने अपनी हालत देखी तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसलपुर के बुढ़ागढ़ निवासी मंजीत यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्तमान में वह हनुमानताल स्थित गुड्डी बाई के मकान में किराए से रह रहा है और नाचने-गाने का काम करता है। उसके काम से जोया किन्नर व अन्य जलन रखते हैं और अक्सर ही विवाद करने पर उतारू रहते हैं। 4 जनवरी को जोया ने उसे किसी काम से अधारताल के एक सुनसान इलाके में बुलाया, जहां वह अपने दो अन्य साथियों के साथ खड़ी थी।
उन तीनों ने मंजीत को कोई नशीली चीज खिलाई और फिर गाड़ी में ले जाकर लिंग काटकर उसे किन्नर बना दिया। घटना के बाद वह कई दिनों तक बीमार भी और जब वह थोड़ा संभला तो उसने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।