Vikas ki kalam

शादी समारोह में रक्तदान करते नज़र आए दुल्हे राजा, रिश्तेदार और मेहमान

 

www.vikaskikalam.com

अनूठी शादी में हुए आयोजन से समाज के सामने दिया गया सकारात्मक संदेश

थैलेसीमिया की बीमारी व रक्तदान के प्रेरक बैनर पोस्टर भी लगाए गए

जबलपुर। 

शहर के मिथलापुरी मैरिज लॉन विजय नगर में हुई, जिसमें दुल्हे दिपांशु घोष के पिता अजय कुमार घोष ने दुल्हा से रक्तदान करवाया और साथ में शादी बुलाए गए मेहमानों और रिश्तेदारों से भी रक्तदान करवाते हुए समाज के समाने अनूठी मिसाल पेश की और लोगों से अपील की है कि वह भी समय.समय पर रक्तदान करें। इस मौके पर दूल्हे का उत्साहवर्धन उनकी होने वाले पत्नी बिपाशा घोष ने किया। शादी समारोह के आयोजन में दूल्हे और उनके परिजनों को मिलाकर विक्टोरिया अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने 11 यूनिट ब्लड डोनेट हो सका, जो कि थैलेसीमिया व अन्य बीमारियों से पीडि़तों के काम आ सकेगा।

जब पुलिसवालों ने रोकी मां नर्मदा की चुनरी यात्रा तो सड़कों पर मचा बबाल

महावीर कम्पाउण्ड सदर निवासी अजय कुमार घोष ने बताया कि वह सेवानिवृत्त कर्मचारी है, उन्होंने थैलेसीमिया की गंभीर बीमारी व समय पर उनकी बेटी अनुश्री घोष को ब्लड न उपलब्ध होने की परेशानियों को देखा, जिसके इलाज के दौरान उन्होंने कड़े संघर्ष का सामना किया, लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे कुछ नहीं हो सका और उनकी बेटी थैलेसीमिया की गंभीर बीमारी के चलते मृत हो गई, जिसके बाद से उन्होंने संकल्प लिया कि वह थैलेसीमिया से पीडि़तों की मदद के लिए अपने जीवन को न्यौछावर कर देंगे और थैलेसीमिया से पीडि़तों को ब्लड की कमी नहीं होने देंगे और समय पर उन्हें ब्लड उपलब्ध करवाएंगे, तब से वह कई वर्षों से ऐसे पीडि़तों की सेवा करते हुए आ रहे हैं और अनुश्री वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले हर एक पीडि़तों की मदद कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने अपने बेटे दीपांशु घोष और बहु बिपाशा घोष के विवाह समारोह में रक्तदान शिविर का भी कार्यक्रम किया। इस दौरान पूरे समारोह स्थल में रक्तदान व थैलेसीमिया बीमारी की जन जागरूकता के लिए प्रेरक बैनर व पोस्टर भी लगे हुए थे।

पढ़ना न भूलें..विकास की कलम की धमाकेदार संपादकीय..हम बोलेगा..तो बोलोगे की ..बोलता है..


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने